फर्जी चालान बुक बना कर यातायात प्रभारी पर लगे वसूली के आरोप

 


- उच्चाधिाकरी की षह पर चलाया जा रहा फर्जीवाडा

कानपुर/इटावा। यातायात विभगा इटावा में भ्रष्टाचार पुरजोर से जारी है यही नही उच्च अधिकारी भी भ्रष्टाचार को करवाने के लिए संरक्षक तक बन गए है। मजे की बात जो तब सामने आयी जब फर्जी चालान बुक बना कर पुलिस उगाही करने में लगी है जिससे सरकार को लाखो करोडो के राजस्व का नुकसान हो रहा है ,लेकिन इनकी जेबे जरूर भर रही है। 

आपको बता दे कि भ्रश्टाचार के एक मामले में यातायात प्रभारी के खिलाफ एक वर्ष से हो रही जांच में अब तक कोई कार्रवाई नही की गई। कहने तो इटावा पुलिस तत्काल जांच कर कार्रवाई करने में माहिर है, लेकिन पुलिस के खिलाफ जांच अब तक पूरी नही हुई। जबकि इस भ्रष्टाचार के मामले को लेकर काफी जोर शोर से उठाया गया था,लेकिन एसएसपी के भ्रष्ट होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि इस प्रकरण में एसपी सिटी द्वारा आरोपी को दोषी करार किया गया है, लेकिन अभी भी जांच लम्बंति पडी हुई जिससे साफ है कि उच्चाधिकारी खुद भ्रश्टाचार में सम्मलित है जिन पर कोई कार्यवाही नही की गई है। इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया गया,लेकिन नतीजा सिफर रहा। 



फर्जी चालान बुक से सरकार को लगा रहे लाखो का चूना

इटावा यातायात के एसएसपी पर आरोप लगा है कि वह फर्जी चालान बुक बनवा कर सड़को पर प्रभारियों से वसूली करवा रहे है जिससे सरकार को राजस्व की बडी हानि हो रही है। यातायात प्रभारी द्वारा कराये जा रहे अनैतिक कार्य के लिए एसपी ने जांच भी की और दोशी भी पाया,लेकिन पैसे के आगे सब बेकार साबित हुआ है। योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीति केवल कागजो पर समेट कर रख दिया है और जनता के हितो का हनन करने की योजना यातायात विभाग में भरपूर तरीके से चलाई जा रही है।