परमसंत रामचंद्र जी महाराज जी के जन्मोत्सव में पहुँचे हजारों की तादात में श्रद्धालु

समाधि आश्रम में परमसंत सतगुरु महात्मा रामचंद्र जी लाला जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर नौबस्ता गल्लामंडी के पास बने  समाधि आश्रम में भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। समाधि आश्रम में  जो कि परमसंत सतगुरु महात्मा रघुवर दयाल जी महाराज जी की समाधि है । परमसंत सतगुरु महात्मा रामचंद्र जी लाला जी महाराज जी के याद में 150 का सिक्का सरकार ने  2 फरवरी को जारी करने का निर्णय लिया है।

कानपुर नौबस्ता में स्थित समाधि पुलिया के नाम से जाने वाले समाधि आश्रम के महाराज अनूज मोहन सक्सेना जी ने मीडिया को बताया कि यह महोत्सव 1932 से  लगातार  परमसंत सतगुरु महात्मा रामचंद्र जी लाला जी  महाराज जी  के जन्मोत्सव के अवसर पर किया जाता आ है । 


महाराज अनूप मोहन सक्सेना ने समाधि आश्रम की कई विशेषताएं भी बताया कि यहां के मुख्य विशेषता यह है कि अगर मन से कोई श्रद्धालु अपने आंख से समाधि के ऊपर एक आंसू भी गिरा दे तो उसके बिगड़े हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे और यहां पर सुबह से कई हजार श्रद्धालुओं आना जाना लगा रहता है और समाधि आश्रम में देश प्रदेश के लोग अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं और सुबह से शाम तक प्रसाद के रूप में भंडारे का वितरण लगातार होता रहता है और मीडिया को बताया कि करीब 65 देशों में समाधि आश्रम की संस्थाएं चल रही है।