सफूरा जरगर के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अब धीरे-धीरे ही सही सोशल मीडिया पर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। ऐसे में गर्भवती सफूरा जरगर के प्रति सहानुभूति के रूप में भी कई महिलाएं हाथों में बैनर और पोस्टर के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपनी अपनी बात कह रही हैं।
एक महिला द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा गया, "कपिल मिश्रा द्वारा सफूरा जरगर पर की गई अभद्र टिप्पणी पर चुप्पी क्यों? कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं? जेल में कपिल मिश्रा को होना चाहिए सफूरा को नहीं।" एक अन्य महिला लिखती हैं, "सफूरा हमें आप पर गर्व है।
गर्भवती सफूरा को कोरोना के खतरे के समय तिहाड़ जेल में क्यों रखा गया?" धीरे-धीरे ही सही अब गर्भवती महिला के इस मामले में एक नया मोड़ आता दिख रहा है अब देखना यह है कि क्या सरकार एक गर्भवती महिला के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उसे जेल से आजाद करती है या नहीं।