★ *कोरोना से युद्ध जीतना है तो घर पर रह कर ही जीत सकते।*
★ *पुलिस का सहयोग करने बाला ही देश और समाज का हितैशी ।*
★ *कोरोना के लक्षणों से भागे नही नजदीकी स्वास्थ केंद्र में तुरंत दिखाए ।*
★ *दिन में कई बार साबुन से हाथ धोये या सेनेटाइज करे।*
★ *आपकी जानकारी में यदि कोई शहर से बाहर का कोई भी व्यक्ति आया है तो तुरंत दे प्रसाशन को जानकारी ।*
★ *अति आवश्यक कार्य के लिए ही निकलें बाहर ।*
★ *किसी को न छुये और दूरी बनाकर बैठे
(इन्द्र बहादुर सिंह)
डॉ संजीव शाक्य ने बताया कि कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जो कि छूने और पास बैठने से फैलती है आज देश और दुनिया मे इस बीमारी से से हाहाकार मचा हुआ है । इस वायरस को लेकर कोई भी ऐसी सटीक दवाई अभी तक तैयार नही हो पाई है जो कि इसके संक्रमण से बचाव , उपचार किया जाए । कुछ बैज्ञानिक तर्को के साथ तो कुछ अनुभवों पर । सोशल मीडिया में तमाम ऐसे दाबे भी है जो भ्रामक है ।
डॉ शाक्या ने बताया कि इस समय बेश्विक परेशानी का रूप ले चुका कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने का सभी से अनुरोध किया है । इस वैश्विक बीमारी से बचने का एकमात्र साधन है - बो है घर मे रहकर ही देश की ओर समाज के अच्छे नागरिक बने । इसी के साथ उन्होंने अपने सहयोगी चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों और पुलिस प्रसाशन का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सबके अमूल्य योगदान से ही इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और दिन में कई बार साबुन से हाथ धोये।
उन्होंने लोगो से यह भी अपील की कुछ लोग कोरोना वायरस को मजाक का कारण न बनाये हुये है इसे गंभीरता से लें , क्यो की आज देश एक भीषण संकट के दौर से गुजर रहा है, जब जान है तो जहान है इसलिए सभी मिलकर इस महामारी का सामना करें और मुझे विस्वास है कि आप सब के सहयोग से इस महामारी पर विजय पाई जा सकती । उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की
डॉ शाक्या ने बताया कि दोस्तो आज हमारा देश जिस नाजुक स्थति पर है यहां से हम या तो 21 साल पीछे जा सकते है या फिर 21 दिन अपने घर पर रहकर अपने आपको , अपने परिवार को , ओर अपने राष्ट्र को सुरक्षित रख सकते है ।
माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा जो 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया , हम सब को उसका पूरी जिम्मेदारी एवं सजगता से पालन करना चाहिए । इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज हम लोगो के पास अबसर है कि हम अपने घरों में रहकर परिवार को सुरक्षित रखकर अपने राष्ट्र का निर्माण करें , क्योकि जो राष्ट्र चिकित्सा क्षेत्र में अव्वल माने जाते है वह भी इस महामारी से बच नही पाए हैं और हमारी स्थति मेडिकल क्षेत्र में उनसे ज्यादा अच्छी नहीं है ।
डॉ शाक्या ने बताया कि कुछ मनचले बार बार पुलिस द्वारा समझाने के बाबजूद भी बाज नही आ रहे है , ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यबाही होनी चाहिए ।
डॉ शाक्या के अनुसार इस वैश्विक महामारी से बचने का तरीका सिर्फ इतना है कि हम कैसे भी कोरोना वायरस की चेन को तोड दें , इसकी चेन तभी तोड़ सकते है जब हम सभी मिलकर लॉकडाउन का पालन करें । उन्होंने इस महामारी के रोकथाम में लगे चिकित्सा बर्ग के सभी कर्मचारियों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों एवं प्रशासनिक आला अधिकारियों के साथ पुलिस के सभी कर्मचारियों से लेकर अधिकारीयों तक के प्रति आभार व्यक्त किया है , जो निरंतर बिना किसी चिंता के देश व समाज को बचाने के लिए तत्पर है ऐसे सभी लोगो से यह अपील करता हूँ कि ऐसे लोगो का उत्साहबर्धन करने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें ।